Help?? Let's chat
We are happy to assist you!!
X

Admission Support

Online on Whatsapp

Admission Support

Online on Whatsapp


Chat on FB Messenger with

Team Khaitan

Typically replies within a few hours


  • Let's Chat
    Please start chat

मिनी फुटबाल लीग – 2020​

सहर्ष सूचित किया जाता है कि खेतान पब्लिक स्कूल के खेल के मैदान में 30 जनवरी 2020 को कक्षा 1 व 2 के छात्रों के लिए मिनी फुटबाल लीग का आयोजन किया गया |

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री अनिरुद्ध खेतान, व छात्रगण द्वारा ध्वजारोहण कर, आकाश मे गुब्बारे छोड़कर, राष्ट्रगान व शपथ लेकर किया गया |

कक्षा 1 व 2 के छात्रों का मैच बहुत ही रोमांचक था | छात्रों को 4-4 टीमों में विभाजित किया गया | मैच में कक्षा 1 के Green Pirates और कक्षा 2 के Blue Skyhawks  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | कक्षा 1 व 2 की छात्राओं ने Zumba Dance किया जिसने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए | वहाँ पर उपस्थित सभी दर्शको ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ छात्रों का उत्साहवर्धन किया |

कार्यक्रम का अंत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षार्थियों के दादा-दादी द्वारा जीती गई टीमों को Trophy और Medal देकर उनका सम्मान व उत्साहवर्धन कर किया गया | वहाँ उपस्थित सभी अध्यापकों व अभिभावकों ने इन गतिविधियों का आनंद उठाया जिससे उन्हें अपना बचपन फिर से जीने का अवसर मिला |