Indradhanush- Fly to Heart - Grade III and IV

डॉ. अब्दुल कलाम ने कहा है कि- “अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सूरज की तरह जलना सीखो |”

खेतान पब्लिक स्कूल जो कि हमेशा से अपने शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए जाना जाता है , के प्रांगण में वार्षिक उत्सव का आयोजन दिनांक 10 /02/24  को किया गया जिसमें कक्षा तीन व चार के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बेसिल अल्बर्ट तथा डॉ. योगिता सिंह द्वारा,  विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आनंद कुमार तथा प्राइमरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती निधि सिंह के सहभागिता में दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

छात्रों ने अपने कला का प्रदर्शन इंद्रधनुषिय रंगो और कला के विभिन्न गतिविधियों जैसे गायन,  वादन, नृत्य, वाध्य-यंत्र  द्वारा किया गया।

प्रस्तुत कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में दो चरण में किया गया जिसमें सभी अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति के माध्यम से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए l

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आनंद कुमार ने अतिथिगण तथा दर्शक अभिभावकों को संबोधित किया तथा छात्रों को भविष्य में भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति देने के लिए प्रेरित किया ।

कार्यक्रम का अंत प्राचार्य महोदया श्रीमती निधि सिंह द्वारा छात्रों की प्रस्तुती की प्रशंसा कर तथा अभिभावकों का धन्यवाद देकर किया गया l